गोण्डा – माइनर सफाई के नाम पर हो रही मनमानी
गोण्डा।अभी पीडब्ल्यूडी में कई आरोपों से घिरे अभियंता, मुख्य अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही हुए हफ्ते भर भी नहीं बीते थे, तब तक जनपद में सरयू नहर का दूसरा मामला सुनाई पड़ रहा है। जिसको लेकर विकासखंड मनकापुर अंतर्गत झिलाही क्षेत्र के कुछ लोगों ने बताया कि सरयू नहर माइनर बेनीपुर में ठेकेदार बगैर टेंडर निविदा के ही कार्य करवा रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि झिलाही बगल