गोण्डा-चोरों की निशानदेही पर,पुलिस सर्राफा व्यापारी से कर रही पूंछताछ,
चोरी के जेवरातों की खरीद-फरोख्त में कईयों की हो सकती है संलिप्तता गोण्डा। जिले की एसओजी और उमरीबेगमगंज पुलिस चोरी के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि,उन्होंने चोरी के आभूषण कई सर्राफा व्यवसाईयों के हाथ बेचा है।जिसपरकरनैलगंज के एक सर्राफा व्यापारी की निशानदेही पर पुलिस टीमो ने करनैलगंज कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी लेकर थाने पहुँची और उससे पूछताछ शुरू कर