गोण्डा – मदिरा और भांग के व्यवसाय से दबंगों का दबदबा खत्म,शांतिपूर्ण माहौल में निकाली गई लाटरी
जिलापंचायत सभागार में घोषित किये शराब की दुकानो के परिणाम,391 दुकानो पर डाले गये थे 4625 आवेदन गोण्डा । जिले में गुरुवार को शराब की दुकानों की लाॅटरी शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से जिला पंचायत सभागार में निकाली गई। इस दौरान जिला पंचायत परिसर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे। जिसमें आवेदन कर्ताओं के लिये परिसर में एलसीडी स्क्रीन लगाई गई थी,जिसमें वे लाॅटरी का