गोण्डा – तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, दर्दनाक मौत
गोण्डा।जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत परसापुर में सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया ।जिससे मौके पर ही उसकी तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि,नवाबगंज मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गाँव के मजरे तिवारी पुरवा की रहने वाली तीस वर्षीय रेखा पत्नी शुभकरण किसी कार्य वश परसापुर गाँव गई हुई थी,वहाँ से वापसी के दौरान जब अयोध्या-गोण्डा हाईवे पार