पांच वार्ता विफल, कल से दिव्यांग करेंगे सामूहिक जल सत्याग्रह
(जीएनएस)8 जनवरी,भोपाल। नीलम पार्क में 23 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 22वें दिन भी दिव्यांगों का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान पांच बार शासन-प्रशासन से हुई वार्ता विफल रही हैं। सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने के कारण अब दिव्यांग अब मंगलवार से सामूहिक जल सत्याग्रह पर बैठेंगे। इसके बाद भी मांग नहीं मानी जाती है तो अंतिम विकल्प के रूप में वे इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे।