दिल्ली में ठंड से मौत के मामले पर केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच बयानों का घमासान
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली – सीएम ने कहा मौत के मामले में DUSIB के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने वाले हैं – ठंड से मौतः केजरीवाल ने बैजल पर निकम्मे अधिकारी की नियुक्ति के आरोप लगाए – डूसिब के सीईओ के मुताबिक, ‘अभी 261 नाइट शेल्टर चल रहे हैं, जिनकी क्षमता 20,934 है – सीएम अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल पर हमला बोला –