सायकल से घूमकर देखी निगमायुक्त और टीम ने सफाई व्यवस्था
(जीएनएस)9 जनवरी, उज्जैन। आज सुबह स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगमायुक्त और उनकी टीम फ्रीगंज के इलाकों में साायकल से घूमी और वार्डों में सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सुबह 6.30 बजे निगमायुक्त विजयकुमार जे, अपर आयुक्त सुरेश रेवाल, उपायुक्त मनोज पाठक, सुनील शाह, अधीक्षण यंत्री हंसकुमार जैन, ग्रांड होटल से सायकल पर सवार होकर निकले। वे सबसे पहले दमदमा क्षेत्र वार्ड 52 में पहुँचे। यहां इनके साथ नेता