मुस्लिम धर्मगुरु का आगमन कल, शहर में होंगे धार्मिक कार्यक्रम
(जीएनएस)12 जनवरी, सिरोंज। संत और बसंत का आना बराबर होता है। जब बसंत आता है, तो प्रकृति सुधरती है और जब संत आते हैं, तो संस्कृति सुधरती है। संत हमेशा अपने अनुयायियों को सीधा रास्ता दिखाते हैं और समाज में फैली बुराइयों को दूर करते हैं। बेहतरीन समाज का निर्माण की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि हर धर्म में संतों का आगमन होता रहता है और जब तक