सपा प्रदेश महासचिव का ग्रामीणों से संपर्क अभियान जारी
(जीएनएस)12 जनवरी, गंजबासौदा। समाजवादी पार्टी प्रदेश महासचिव कमलसिंह रघुवंशी का जिला बिदिशा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से संपर्क कर संगठन को मजबूत करने एवं इस बर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनमत जुटाने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत उन्होंने 11 जनवरी को मेहलुआ चौराहा, कुरवाई, इसके बाद झिलीपुर, उदयपुर में संपर्क किया। आज ग्राम सिरनौटा, बारोद, मुहांसा, मूडरी, भिलाय,