बीआरके फूड और पृथ्वी सांवरी महिला मंडल को जारी किया शोकाज नोटिस
(जीएनएस)13 जनवरी, उज्जैन। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत उज्जैन शहरी क्षेत्र की शालाओं में बीआरके फूड विजन देवास एवं मां पृथ्वी सांवरी महिला मण्डल उज्जैन द्वारा केन्द्रीयकृत किचनशेड के माध्यम से मध्याह्न भोजन प्रदान किया जा रहा है। विगत 10 जनवरी को जिला पंचायत की ओर से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी उज्जैन, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मोहन नगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला फाजलपुरा, प्राथमिक एवं माध्यमिक