आरटीआई से हुआ खुलासा: पीएचई की जमीन पर प्रस्तावित है मुख्यालय
(जीएनएस)13 जनवरी, भोपाल। माता मंदिर के पास जिस भू-खंड पर नगर निगम का मुख्यालय प्रस्तावित है वह पीएचई की जमीन है। यह बात अब नगर निगम ने भी स्वीकार कर ली है। इससे अब निगम मुख्यालय का निर्माण अधर में लटक सकता है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2015 में निगम ने पीएचई की जमीन पर 40 मंजिला इमारत बनाने की तैयारी की थी, लेकिन पीएचई के कर्मचारी संगठन ने हाईकोर्ट