शहरभर में स्नान-दान-पूजन के साथ तिल-गुड़ वितरण के होंगे आयोजन
(जीएनएस)13 जनवरी, भोपाल। सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश का पर्व मकर संक्रांति रविवार को मनाया जाएगा। ऋतु परिवर्तन और सूर्य के उत्तरायण होने के इस मंगलमयी अवसर पर श्रद्धालु स्नान-दान और पूजन के लिए बड़ी संख्या में भोजपुर और होशंगाबाद पहुंचेंगे। एक ओर जहां सूर्य उपासना होगी वहीं दूसरी ओर तिल-गुड़ से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया जाएगा। रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान रंगीन होगा। ज्योतिषियों के अनुसार