ओ.सी.एल के विकास ने पहली हैट्रिक बनाई, ओ.सी.एल 4-1 से जीता
जीएनएस। 16 जनवरी, सागर। 18 वां भारत रत्न स्व. राजीव गांधी फुटवाल टूर्नामेन्ट में ओ.सी.एल. क्लब के विरूद्व न्यू स्टार बी के बीच दोपहर 3.30 बजे खेला गया। खिलाडिय़ो में उत्साह बद्र्वन हेतु आज के मैच में मुख्य अतिथि सुरेश चौबे पूर्व जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया उसके बाद मैच प्रारंभ हुआ। पहले हाफ में ओ.सी.एल ने न्यू स्टार बी क्लब पर आक्रमण