वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किया निर्देश, जल्द कराएं ई-वे बिल पंजीयन
(जीएनएस) 18 जनवरी,भोपाल। ई-वे बिल पोर्टल पर मप्र की लिंक भी खुल गई। इसके बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने कारोबारियों को जल्द से जल्द ई-वे बिल के लिए पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग के मुताबिक ट्रायल के लिए पोर्टल पर करवाया गया रजिस्ट्रेशन आगे भी मान्य रहेगा। सीए जेपी सर्राफ के मुताबिक ई-वे बिल मोबाइल एप, एसएमएस, वेबपोर्टल तीनों माध्यमों से डाउनलोड किया जा सकता है। 50 हजार