शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म
(जीएनएस)6 फरवरी, भोपाल। गुना की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर 8 महा तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है आरोपी ने पीडि़ता और घरवालों के बिना बताए किसी दूसरी युवती से प्रेम विवाह कर लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिए 20 वर्षीय मक्सूदनगढ़ की रहने वाली है युवती बड़ी बहन की ननद की शादी समारोह में शामिल होने भोपाल आई थी तभी