कलेक्टर ने रजेगांव में किया हाईवे का निरीक्षण
जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 02 अगस्त को अधिकारियों के साथ बालाघाट-गोंदिया नेशनल हाईवे क्रमांक-543 पर रजेगांव के पास गत दिवस हुई सड़क दुर्घटना के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाईवे से रजेगांव में प्रवेश करने वाले स्थलों को देखा और निर्देशित किया कि बालाघाट की ओर से आने वाले वाहनों को अंडर पास से ही रजेगांव में प्रवेश करना होगा। इसी प्रकार