गोण्डा – दुकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ा सांड, मचा हड़कंप
गोण्डा। जिले के नवाबगंज कस्बे केगांधी चौक स्थित सराफा मंडी मे ज्वैलर्स की दुकान के दूसरी मंजिल पर एक छुट्टा सांड पतली गली के रास्ते ऊपर चढ़ गया। दुकान के दूसरी मंजिल पर सांड को चढ़ा देखा तो दुकानदारों में हलचल मच गई। चढ़े हुए रास्ते से सांड को यू टर्न और पतला रासता होने के कारण उतारने में काफी असुविधा हो रही थी। जिस कारण वह ठीक सामने सड़क