
गोण्डा।जिले के नवाबगंज कस्बे में एक मोहल्ला निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी की मां ने बीते 23 अगस्त को थाने पर दर्ज कराए गयेध मुकदमें में बताया कि बीते 16 अगस्त की रात मेरी नाबालिग बेटी अपने कमरे में सो रही थी। रात करीब 03 बजे विपक्षी संदीप शिल्पकार पुत्र घनश्याम छत के रास्ते उसके कमरे में घुस आया और जबरन मेरी बेटी का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले में अभियुक्त के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को अभियुक्त संदीप को कस्बा चौकी प्रभारी पंकज यादव और मुख्य आरक्षी विजय बहादुर ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।