Home देश MP : बीजेपी प्रत्याशी सहित 20 पर हत्या सहित अन्य धाराओं में...

MP : बीजेपी प्रत्याशी सहित 20 पर हत्या सहित अन्य धाराओं में FIR

96
0

छतरपुर, 17 नवंबर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया एवं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति सलमान खान की मौत के मामले में थाना खजुराहो में नाती राजा द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर 20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है दर्ज FIR में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों के नाम शामिल हैं।

राजनगर प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा द्वारा दर्ज FIR दर्ज़ कराई गई है।

प्राप्त एफआईआर अनुसार विक्रम सिंह ऊर्फ नाती राजा द्वारा प्राप्त आवेदन एवं पुलिस चौकी जिला छतरपुर से मृतक सलमान खान पिता हारून खान उम्र 40 वर्ष निवासी मंजूर नगर की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर प्रथम दृष्टि या अपराध धारा 302, 307, 147, 149, 294, 506 ताजी राते हिंद का घटित पाए जाने पर विवेचना में लिया गया आवेदन पत्र में लेख किया गया है कि भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया द्वारा अपने वाहन क्रमांक एमपी 16 सी 0009 तथा उनके समर्थकों द्वारा अन्य वाहनों से सलमान खान पिता हारून खान को जानबूझकर गाड़ी चलाकर हत्या की गई।

उपरोक्त विषय में विक्रम सिंह नाती राजा ने लेख किया कि मैं कांग्रेस से राजनगर से प्रत्याशी हूं करीब रात्रि 2:30 बजे मेरे मोबाइल पर मेरे समर्थक द्वारा अवगत कराया गया कि भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया अपने वाहन फॉर्च्यूनर से व उनके समर्थक अपने-अपने चार पहिया वाहनों से चार पहिया वाहनों से चंद्र नगर टोरिया इलाके में वोटरों को पैसा बांट रहे हैं तब में अपने अनुमति प्राप्त दो वाहनों से तथा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रनेह फॉल बैरियर से टोरिया की तरफ उक्त सूचना के आधार पर जा रहा था।

रनेह फाल बैरियर से कुछ दूर रास्ते में जानवर बैठे होने की वजह से गाड़ी रुक गई सामने से 10 15 वाहनों का काफिला आकर हमें देखकर रुक गया।  मैने गाड़ी से उतर कर देखा तो भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया अपने वाहन से तथा उनके साथ गौरव उर्फ विक्की बघेल, राधे बाबा बलेनो गाड़ी से नीचे उतरे एवं गाली गलौज करने लगे।

उसी समय भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया, शैलेंद्र यादव, अभिषेक अवस्थी, पुष्पेंद्र अवस्थी, संजय मिश्रा, संदीप अग्रवाल, लोकपाल सिंह विक्रमपुर, पप्पू अवस्थी नगर पंचायत अध्यक्ष खजुराहो, मुकेश पांडे, रजत अग्रवाल, नईम कुंजर, अलखराम दुबे, भैया जी अवस्थी अचनार, आशुतोष मिश्रा, प्रहलाद अवस्थी तथा यश डेंगा, कपिल सोनी, दिनेश अग्निहोत्री तथा 10 15 अन्य लोग गाली गलौज कर झगड़ा करने लगे।

बाद में अरविंद पटेरिया व उनके लोगों से रास्ता देकर उनको जाने को कहा लेकिन बह आवेश में अपने वाहनों में बैठकर गाली गलौज कर गाड़ियां चढ़ाने की बात कहने लगे। अरविंद पटेरिया के कहने पर उसके चालक तथा विक्की बघेल, राधे बाबा, पुष्पेंद्र, संजय मिश्रा पप्पू अवस्थी, लोकपाल सिंह अभिषेक अवस्थी,  डेंगा एवं अन्य ने जानबूझकर जान से मारने की नीयत से हम लोगों की तरफ गाड़ियां दौड़ा दी जिसके कारण मैं तेजी से अपने वाहन में बैठ गया। सलमान खान रोड किनारे खड़ा था जिसके ऊपर जानबूझकर  टक्कर मारी जिससे उसे चोट आई जिससे वहां से इलाज हेतु छतरपुर रवाना किया।