राजगढ़: झाड़ियों में मिली नवजात; शरीर में धंसे
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सोमवार काे झकझोर देने वाली घटना सामने आई। यहां नालाझिरी गांव में एक दिन की बच्ची झाड़ियों के बीच कांटों में उलझी हुई मिली। बच्ची को रोते सुन जब लोग वहां पहुंचे तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। बच्ची के शरीर पर कांटे चुभे हुए थे। महिला पुलिस अफसर ने कांटे निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत फिलहाल ठीक है।मामला राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने