TI ने कहा- बच्चा रोता है तो मां कहती है, सो जा वरना दांगी आ जाएगा; SP ने नोटिस थमाया
झाबुआ। झाबुआ के एक थाना प्रभारी (TI) को फिल्म ‘शोले’ का ‘गब्बर’ बनना भारी पड़ गया। पब्लिक प्लेस पर लोगों को गब्बर बनकर समझाते हुए TI का वीडियो वायरल होते ही एसपी ने नोटिस पकड़ा दिया। मामला अब कार्रवाई तक पहुंच गया है। झाबुआ के कल्याणपुरा इलाके में हर साल 15 नवंबर को मथना बाबा का मेला लगता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। आतिशबाजी की जाती है।