मेडिकल की सीट बेचने के आरोप पर जवाब दे सरकार: हाईकोर्ट
(जीएनएस)10 जनवरी, भोपाल। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मॉप-अप काउंसिलिंग राउंड में भरी गई एमबीबीएस सीटों के संबंध में मप्र हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर सरकार से विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। रिपोर्ट में मॉप.अप काउंसिलिंग राउंड की 94 एमबीबीएस सीटों में दाखिला पाने वालों के अंक और मैरिट पोजीशन सहित प्रत्येक जानकारी शामिल करने कहा गया है। मंगलवार को न्यायमूर्ति आरएस झा व जस्टिस नंदिता दुबे की